बड़ी ख़बरविदेश

श्रीलंका में राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों ने की घेराबंदी, गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर फरार

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका पिछले कुछ महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहीं अब जनता का गुस्सा फिर से वहां की सरकार पर उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें आज शनिवार के दिन श्रीलंका में विरोधी प्रदर्शन तेज हो गया है। इसी कड़ी में जब प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया तो वह अपना आवास छोड़कर भाग गए है। वहीं कई इलाकों में हालात बिगड़ता देख कर्फ्य लगा दिया गया है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो स्थित राष्ट्रपति आवास को दोपहर में घेर लिया है। खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किशिदा एक्शन मोड में, मंत्रियों समेत कई नेताओं की सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

राष्ट्रपति को सुरक्षित बचाया गया

श्रीलंका में चल रहे आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे है। अप्रैल महीने से वहां की जनता सड़कों पर उतर आई है। यहां तक की वहां पर इमरजेंसी भी घोषित कर दिया गया था। हालांकि इन सबके बीच स्थिति को बिगड़ता देख वहां की इंटेलिजेंस ने राष्ट्रपति को सूचित किया था कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। इसलिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को एहतियात के तौर पर कल रात सेना मुख्यालय ले जाया गया है। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, “राष्ट्रपति को सुरक्षित बचा लिया गया” उन्होंने कहा कि गुस्साई भीड़ को राष्ट्रपति भवन पर हावी होने से रोकने के लिए सैनिकों ने हवा में गोलियां भी चलाईं है। इसी को देखते हुए सेना और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर लोगों द्वारा आज सरकार विरोध रैली चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका पुलिस ने कहा कि नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, कोलंबो नॉर्थ, कोलंबो साउथ और कोलंबो सेंट्रल पुलिस डिवीजनों में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस ने कहा कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 लोगों की मौत की खबर,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु

Related Articles

Back to top button