प्रियंका गांधी वायनाड से नामांकन दाखिल करेंगी, पार्टी के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

Priyanka Gandhi Nomination

Priyanka Gandhi Nomination

Share

Priyanka Gandhi Nomination: वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज प्रियंका गांधी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी, इसी के साथ वह चुनावी राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका के नामांकन को शानदार बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। जिसके चलते सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी मंगलवार को ही केरल के सुल्तान बाथेरी पहुंच गईं थीं।

वायनाड सीट पर प्रियंका की दावेदारी

आपको बता दें कि प्रियंका पहली बार चुनावी रण में उतर रही हैं। रायबरेली से जीत के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी। जिस पर अब उनकी बहन प्रियंका दावेदारी कर रही हैं। मंगलवार को प्रियंका और सोनिया मैसूर हवाई अड्डे पर उतरी थीं, जिसके बाद सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचीं। वहां पहुंचने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया।

प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कई अन्य नेता भी साथ में मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी ने बहन के लिए X पर किया समर्थन

प्रियंका गांधी के वायनाड से नामांकन के एक दिन पहले सोशल मीडिया X पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति समर्थन जताते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि वह यह कल्पना भी नहीं कर सकते कि वायनाड में प्रियंका गांधी से बेहतर प्रतिनिधि कोई हो सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि वह वायनाड की जरूरतों की एक धुर समर्थक रहेंगी और संसद में एक सशक्त आवाज बनेंगी।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Election 2024: JMM ने अपने 35 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप