प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन की कम कवरेज वाले जिलों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक में हिस्‍सा लेंगे

Share

नई दिल्लीः देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) का कहर खत्म नहीं हुआ है। जिससे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड रोधी वैक्सीन की कम कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्‍सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार यह बैठक अगले महीने की तीन तारीख को दोपहर बारह बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए से आयोजित की जाएगी। बता दें कि इसमें उन जिलों के साथ स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

जिनमें पहला कोविड टीका पचास प्रतिशत से कम आबादी को लगाया जा सका है। साथ ही दूसरे कोरोना टीके का कवरेज भी पर्याप्‍त नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड रोधी वैक्सीन के बारें में तमाम जानकारी लेंगे।

मालूम हो कि पीएम मोदी झारखंड, मणिपुर, नागालैड, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मेघालय और कम टीका कवरेज वाले अन्‍य राज्‍यों के चालीस से ज्यादा जिलों के जिलाधीशों के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही इस मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।