Prime Minister interesting story: बाइक पर साथ घूमते थे PM मोदी और CM खट्टर, प्रधानमंत्री ने सुनाई दिलचस्प कहानी

Prime Minister interesting story

Prime Minister interesting story

Share

Prime Minister interesting story: प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम (हरियाणा) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूरे देश में विस्तारित एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया और इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से द्वारका एक्सप्रेस-वे जुड़ करेगा नए चैप्टर की शुरुआत

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से जब द्वारका एक्सप्रेस-वे जुड़ेगा तो एक नए चैप्टर की शुरुआत होगी। हरियाणा सरकार और सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए मनोहर लाल जी दिन-रात काम करते रहे हैं। उन्होने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे में हरियाणा सरकार और सीएम मनोहर लाल जी की तत्परता रही है।

खट्टर के साथ मोटर साइकिल से घूमते थे पीएम मोदी

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जुड़ा हुए एक पुराना किस्सा भी सुनाया। पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल जी मेरे बहुत पुराने साथी हैं। उन्होने कहा जब दरी पर सोने का जमाना था तब भी हम साथ थे, उस समय इनके पास एक मोटर साइकिल थी, जिसमें हमलोग भ्रमण करते थे। उस वक्त रास्ते छोटे थे तो बहुत दिक्कत होती थी।

यह भी पढ़ें – MI छोड़ रोहित शर्मा थामेंगे CSK का हांथ, धोनी के रिटायर होते ही बनेंगे कप्तान!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर