Prayagraj Murder Case : शादी के लिए बनाती थी दवाब, प्रेमी ने गला घोट कर की हत्या

Prayagraj Murder Case

Prayagraj Murder Case

Share

Prayagraj Murder Case : प्रयागराज के एक होटल में युवक ने शादीशुदा महिला के की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही थाने में जाकर हत्या की करने की जानकारी भी दी।

35 वर्षाय सुमन देवी की युवक विवेक कुमार ने प्रयागराज के एक होटल में गला दबा कर हत्या कर दी। सुमन अपने प्रेमी विवेक के साथ ही होटल में गई थी। वह पहले से ही शादीशुदा थी।

युवक ने पुलिस को बताया कि सुनम उस पर शादी करने का दवाब बना रही थी साथ ही पांच लाख रूपए भी मांग रही थी। रूपए न देने पर मुकदमा कर फंसाने की धमकी भी देती थी। जब वह दोनों होटल में थे तो उनके बीच बहस हो गई, जिसके चलते विवेक ने सुमन का दुपट्टे से उसका गला घोट दिया। हत्या की खबर सुनते ही पुलिस ने होटल से महिला का शव बरामद कर पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दो बच्चों की मां थी

16 साल पहले सुमन की शादी रामआसरे के साथ हुई थी, सुमन के दो बच्चे भी थे। मगर, शादीशुदा जीवन में कुछ दिक्कतें आने लगीं, जिसके बाद पिछले दो साल से वह अपने मायके ही रह रही थी। वहीं उसकी मुलाकात विवेक से हुई। दोनों लगातार मिलने लगे और उनके बाच संबंध भी बने।

सुमन अपने वैवाहिक जीवन से परेशान विवेक पर शादी करने का दवाब बनाने लगी। वह विवेक को धमकी देती थी कि झूठा मुकदमा कर फंसा देगी। रविवार को सुमन विवेक के साथ शिवगढ़ इलाके में स्थित होटल में गई थी। इसके बाद वहां से पुलिस ने सुमन का शव बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : Mathura : फर्जी ईडी अफसर बनकर करने गए थे करोड़ों की डकैती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप