Uttar Pradeshक्राइम

Prayagraj: आज होगी अतीक अहमद की पेशी, अतीक को मिलेगी गुनाहों की सजा

Prayagraj: माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी के लिए एक बार फिर प्रयागराज लाया गया। मंगलवार दोपहर प्रयागराज पुलिस की एक टीम अतीक को लेकर गुजरात की साबरमती जेल से रवाना हुई थी। जिसके बाद बुधवार को शाम करीब छह बजे वह नैनी जेल पहुंचा था।

CJM कोर्ट में पेश किया जाएगा अतीक Prayagraj

माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक बार फिर प्रयागराज लाया गया। मंगलवार दोपहर प्रयागराज पुलिस की एक टीम अतीक को लेकर गुजरात की साबरमती जेल से रवाना हुई थी। जिसके बाद बुधवार को शाम करीब छह बजे वह नैनी जेल पहुंचा था। माफिया अतीक अहमद को आज प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पुलिस अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए हिरासत में देने का अनुरोध करेगी।

अतीक को यूपी सरकार का खौफ Prayagraj

माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त रूख देखते हुए अतीक अहमद अब काफी चिंतित नजर आ रहा है। गुजराज से प्रयागराज आते हुए अतीक अहमद ने पत्रकारों के जरिए सरकार से गुजारिश की। पुलिस वैन के अंदर से अतीक ने कहा कि ‘हम आपके जरिए सरकार से कहना चाहते हैं कि बिल्कुल मिट्टी में मिल गए हैं। अब हमारी औरतों और बच्चों को परेशान ना करें।‘

दूसरी बार अतीक की प्रयागराज वापसी

माफिया अतीक अहमद को पिछले 16 दिनों में दूसरी बार प्रयागराज लाया गया है। इससे पहले 27 मार्च को उसे पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था। इस दौरान 28 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट ने अतीक को उमेश पाल अपहरण केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। फैसले के बाद उसी रात अतीक अहमद को गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो महाठगबंधन बनता है: अनुराग ठाकुर

Related Articles

Back to top button