मनोरंजन

व्हाइट बोल्ड आउटफिट में पूनम पांडे निकलीं फल खरीदने, हाथ में आम लेकर की ऐसी हरकत, Video Viral

Poonam Pandey: पूनम पांडे घर से निकले और कुछ अतरंगी ना करें ऐसे भला कैसे हो सकता है। Lock Upp Show में अपनी अदाओं से जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अब शो से बाहर आ चुकी है। इसके बाद से लगातार पूनम जब भी सड़कों पर निकलती है तो पैपराजी उन्हें घेर लेते है। उसके बाद पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी अपनी अदा से सभी के दिलों पर बिजली बनकर गिरती है। इस बार मोहतरमा फल खरीदने घर से निकलीं और उन्होनें फल खरीदते समय कुछ ऐसी हरकत की अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

व्हाइट बोल्ड आउटफिट में पूनम पांडे निकलीं फल खरीदने

अब एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो में पूनम पांडे व्हाइट बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं और वो फल खरीदने निकली हैं। अब पूनम पांडे फल खरीदने निकलेंगीं तो चर्चा तो होगी ही। इस दौरान पैपराजी ने पूनम को चारों तरफ से घेर लिया। बस उसके बाद पूनम ने भी अपनी अदाओं से सबको कायल कर दिया। उस समय उन्होंने हाथ में आम लेकर कुछ ऐसा कर दिया कि देखने वाले तौबा ही कर बैठे। वीडियो में कई लोगों ने उन्हें काफी बुरा भला कहा। एक यूजर ने तो लिख डाला बकवास है यह…वाहियात है। एक्ट्रेस पूनम पांडे का यह लेटेस्ट वीडियो (Poonam Pandey Video) बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

आम को हाथ में लेकर एक्ट्रेस ने दिए अश्लील पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉकअप’ जलवे बिखेर चुकीं एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey Video) शो खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में बनीं हुईं रहती हैं। इससे पहले पूनम का एक नाइट क्लब वीडियो (Poonam Pandey) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ था। इस क्लिप में पूनम नशे में धुत होकर डीजे के आगे धमाल मचाती नजर आई थई। इस वीडियो में डांस करते हुए उनका कई जगह क्रॉप टॉप भी खिसका, इस दौरान एक्ट्रेस की यह वीडियो वायरल काफी वायरल हुई थी। इस क्लिप में एक्ट्रेस, ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस पहनी थी।

Read Also:- ‘Lock Upp’ में जलवे बिखेर चुकीं पूनम पांडे का नाइट क्लब में डांस करते हुए खिसका क्रॉप टॉप, हुईं Oops Moment का शिकार, Video Viral

Related Articles

Back to top button