Advertisement

Parliament Security Breach मामले में भाजपा सांसद ने तोड़ी चुप्पी, बोले ‘मैं गद्दार या देशभक्त जनता करेगी तय’

Pratap-Simha statement on parliament security breach
Share

Parliament Security Breach

Advertisement

संसद में सुरक्षा(Parliament Security Breach) को लेकर हुई चूक पर विपक्षी दलों द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है। अब तक इस मामले में 146 सांसदों को संसद से भी निलंबित कर दिया है। वहीं अब इस मामाले में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का बयान सामने आया है।

Advertisement

भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने तोड़ी चुप्पी

इस चूक को लेकर लगातार भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा को निशाने पर घेरा जा रहा था। बता दें कि इस मामले में ऐसी जानकारी सामने आई थी जिसमें बीजेपी के इन्हीं सांसद के द्वारा विजिटर्स पास मिलने का आरोप लगाया जा रहा था। इस संबंध में विपक्ष लगातार उनपर निशाना साध रहे थे। यहां तक उनके खिलाफ जगह-जगह पोस्टर्स भी लगा दिए थे। वहीं अब इस सुरक्षा मामले में उन्होनें अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को भगवान और जनता पर छोड़ दिया है कि वह गद्दार है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसका फैसला अब उन्हीं के हाथों में है।

जनता पड़ छोड़ दिया फैसला

इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि , प्रताप सिम्हा गद्दार है या देशभक्त, इसका फैसला मैसूर की पहाड़ियों में स्थित मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मगिरि पर विराजमान मां कावेरी और मैसूर व कोडगू की जनता करेगी, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में मेरी रचना पढ़ी है और साढ़े नौ साल से मेरा काम देखा है। जिन्होंने देश, धर्म और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर मेरा आचरण देखा है, वे लोग 2024 के आम चुनाव में फैसला करेंगे। इसी के साथ उन्हें गद्दार कहे जाने वाले बयान पर वह बोलें कि  मैं इसका फैसला लोगों पर छोड़ता हूं। वे लोग निर्णय लेंगे कि मैं गद्दार हूं या नहीं। मुझे इस पर और कुछ नहीं कहना है।

कांग्रेस साध रही निशाना

बता दें कि इस मामले पर कांग्रेस द्वारा लगातार भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि इस पर कई बार भाजपा की ओर से जानकारी सामने आ चुकी हैं कि मामले की जांच जारी है। वहीं इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि प्रताप सिम्हा के बयान को रिकॉर्ड पर रखा जाएगा, ताकि जांच में काम आ सके।

यह भी पढ़े:boAt Nirvana Ion ANC नए ईयरबड्स मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *