Delhi NCRराजनीति

BSP के पूर्व सांसद अंबेथ राजन हुए AAP में शामिल, संदीप पाठक ने दिलाई सदस्यता

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य अंबेथ राजन (Ambeth Rajan) आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने शनिवार (14 अक्टूबर) को उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। आपको बता दें कि अंबेथ राजन दो बार राज्यसभा सदन के सदस्य भी रह चुके हैं। बता दें कि वह इसी साल भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हुए थे।

इसलिए हुए AAP में शामिल

अंबेथ राजन ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल होने पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जनहित कार्यों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। जिस तरह से पार्टी दिल्ली और पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और बिजली के क्षेत्र में काम कर रही है, वह बेहद सरहानिय है। उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी एकलौती ऐसी पार्टी है, जो जनहित से जुड़े कार्य कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से देश को नंबर वन बनाने का बीड़ा उठाया है, मैं उससे काफी प्रभावित हूं।

लोकसभा चुनाव में मिलेगा AAP को फायदा?

इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के साथ कदम-कदम मिलाकर चल रही है। ‘आप’ के पास चुनावी प्रचार में ताल ठोकने के लिए पार्टी के मुखिया केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) समेत कई नेता हैं। वहीं अब अंबेथ राजन के साथ आने से जनता को साधने में मदद मिलेगी। क्योंकि अंबेथ राजन 2007 से 2016 तक उत्तर प्रदेश से बसपा के राज्यसभा सांसद रहे हैं और वह राजनीति का अच्छा खासा अनुभव रखते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अंबेथ राजन के ‘आप’ ज्वाइन करने से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: Delhi: AAP MP संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Related Articles

Back to top button