
Politics over Controversial Statement : महाराष्ट्र में शिवसेना नेता शाइना एनसी पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सांवत ने एक बार फिर अपनी बात रखी है. बता दें कि उन्होंने शाइना को मुंबादेवी से चुनाव लड़ने को लेकर ‘आयातित माल’ शब्द का प्रयोग किया था. कहा गया कि शाइना मुंबादेवी से नहीं हैं. वहीं अब उन्होंने कहा कि इस बयान के लिए मुझे जान बूझकर निशाना बनाया जा रहा है. दूसरी ओर संजय राउत ने भी अरविंद सांवत का बचाव किया है.
‘महिलाओं के सम्मान में पार्टी नहीं देखी जा सकती’
मुंबई में शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सावंत ने कहा, जो वक्तव्य हुआ उसका अलग अर्थ लगाकर जान बूझ कर मुझे निशाना बनाया जा रहा है जिसका मुझे दुख है। फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं और मैंने अपने 55 साल में कभी अवमानना नहीं की आज भी नहीं करूंगा। मैं अपेक्षा करता हूं कि देश में महिलाओं के सम्मान में पार्टी नहीं देखी जा सकती।
‘महिला को शूर्पणखा किसने कहा था’
वहीं उन्होंने कहा, महिला को शूर्पणखा किसने कहा था? महिला को जर्सी गाय किसने कहा था?… मणिपुर में जो हुआ उसमें महिलाओं का सम्मान था? हमारी मेयर के लिए आशीष शेलार ने जो बयान दिया उस पर कौन सा FIR दाखिल हुआ?…. अगर आपको महिलाओं के सम्मान के प्रति इतनी संवेदना है तो इन सारे लोगों ने जो महिलाओं को अवमानित किया उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ये मेरी मांग है।”
कोई अपमान नहीं हुआ : संजय राउत
शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता शाइना NC पर की गई टिप्पणी पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, कोई अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार (शाइना NC) बाहर से आई हैं और वह एक ‘आयातित माल’ हैं। अगर वह एक ‘आयातित माल’ हैं, तो यह महिला का अपमान कैसे है?…आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए…’बाहर का माल है तो बाहर का माल है’…अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है…इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : ‘आतंकी हमला, सरकार को अस्थिर करने की साजिश’ वाले बयान पर बुरे फंसे फारूक अब्दुल्ला, विपक्षी नेताओं ने घेरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप