‘राजनीतिक धोखा और संवैधानिक पाप’, दिल्ली सेवा बिल को लेकर राज्यसभा में दहाड़े AAP सांसद राघव चड्ढा

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पेश किया गया। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पेश किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा राघव चड्ढा ने अपने वक्तव्य को शुरू करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के 3 करोड़ लोगों की तरफ़ से नहीं, देश के 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं। आज से पहले शायद ही कभी असंवैधानिक, गैर कानूनी कागज़ का टुकड़ा बिल के माध्यम से सदन में लाया गया होगा। राघव चड्ढा ने एक कविता के माध्यम से महाभारत महाकाव्य का वो किस्सा भी सुनाया, जब भगवान श्री कृष्ण पाण्डवों की ओर से शांति प्रस्ताव लेकर हस्तिनापुर जाते हैं।
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग करती रही है। आप सांसद ने बीजेपी के वो पुराने मेनिफेस्टो भी दिखाए, जिसमें दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही है। उन्होंने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अटल विहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवाणी जी की दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की 40 साल की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया है।
AAP सांसद ने दी गृह मंत्री को नसीहत
राघव चड्ढा ने अमित शाह के लोकसभा में दिए बयान पर भी पलटवार किया। शाह ने लोकसभा में पंडित जवाहरलाल नेहरू के बयान को दोहराते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का विरोध किया था। इसी बयान का पलटवार करते हुए राघव चड्ढा ने गृहमंत्री को नसीहत दी कि आप नेहरूवादी मत बनिए, आप तो बस आडवाणीवादी बनिए। जिन्होंने कि खुद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग उठाई थी
ये बिल राजनीतिक धोखा और संवैधानिक पाप है। केंद्र सरकार ने यह बिल लाकर लाल कृष्ण अडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मदन लाल खुराना का अपमान किया है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले 25 साल से दिल्ली में भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई, इसलिए चुनी सरकार को नष्ट कर रहे हैं। अध्यादेश को लाकर BJP ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। SC के फैसले को पलटने वाले ऑर्डिनेंस को लेकर भाजपा ने यह संदेश दे दिया है कि हम सुप्रीम कोर्ट को चैलेंज करते हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सेवा बिल को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा का तीखा हमला, कहा – ‘दो करोड़ लोगों को गुलाम बनाने…’