LIVE: लोकसभा में बोले PM, हम लोगों की लाइफ बदल रहे हैं, परियोजनाओं को कर रहे पूरा

Share

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण पर अपने विचार रखने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में लता मंगेशकर को याद किया और कहा कि इतने लंबे समय तक उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भर दिया.

लता ने 36 भाषाओं में गीत गाए- पीएम

लता जी ने 36 भाषाओं में गीत गाए हैं, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए भी प्रेरक उदाहरण है. पीएम ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद दुनिया नई व्यवस्था की ओर आगे बढ़ी है. भारत को इस मामले में नेतृत्व के मसले पर पीछे नहीं रहना है. पीएम मोदी का कहना है कि भारत को ये मौका गंवाना नहीं चाहिए.

VACCINE को लेकर विपक्ष पर हमलावर हुए PM

वहीं, उन्होंने इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने कोरोना वायरस की पहली लहर के समय खूब भ्रम फैलाया, इसके बाद VACCINE को लेकर विपक्षी सरकारों ने भ्रामक जानकारी फैलाई. बीजेपी सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया, पीएम ने कहा कि बीजेपी ने गरीब आवास योजना चलाई. जिसका लाभ मिलते ही गरीब आदमी लखपति बन जाता है.

अपने संबोधन में सरकार के कार्यों का बखान करते हुए पीएम ने आगे कहा कि गरीब के घर में भी चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिले तो ये अच्छा है. आज गरीब का बैंक में खाता हो, बिना बैंक गए गरीब अपने खाते का उपयोग करता हो. सरकार की योजनाओं की राशि सीधे उसके खाते में पहुंचती हों. अगर आप जनता के बीच रहते हो तो जरूर ये चीजें दिखाई देती हैं.

लेकिन, विडंबना यह है कि कई लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता आपको पहचान गई. इतना सारा उपदेश देते हैं तब भूल जाते हैं कि आपने भी 50 साल तक यहां बैठने का सौभाग्य प्राप्त किया था. उन्होंने कहा कि नागालैंड ने करीब 24 साल हो गए जब लोगों ने कांग्रेस के लिए वोट किया था. गोवा ने 28 साल से आपको स्वीकार नहीं किया.