PM मोदी ने की छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM की तारीफ, प्रदेश में सियासत हुई तेज

PM मोदी ने की छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM की तारीफ, प्रदेश में सियासत हुई तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीएस सिंह देव का कहाना है कि दिल्ली अन्याय नहीं करती है। PM मोदी के इस बयान के बाद अब राज्य में राजनीति तेज हो गई है। पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा, हम दो अलग-अलग मंचों पर अपनी बात रखते हैं। एक सरकारी कार्यक्रम का मंच है, जिसमें प्रत्येक नागरिक प्रतिनिधि एक विशिष्ट शिष्टाचार का पालन करता है, फिर तीर राजनीतिक मंच कटाक्ष छोड़े जाते हैं।
डिप्टी सीएम ने दिया बयान
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने अपने बयान को लेकर आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साझा मंच की एक गरिमा होती है। राजनीतिक मंच पर भी खूब बातें की जाती हैं, लेकिन वह बात सामने नहीं आ पाती हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें उन्होंने धान खरीदी के संदर्भ में कहा था, जो उनके हिसाब से बिल्कुल सही था। हालांकि इस पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया नहीं आई और न ही मीडिया में बात सामने आई है।
PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों बिलासपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का सपना तभी पूरा होगा जब राज्य में बीजेपी की सरकार होगी। उन्हें प्रदेश की कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार दिल्ली में कोशिश करने में असफल रही। PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पिछले पांच साल में विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये मिले हैं। प्रदेश में रोड, रेल और बिजली जैसे विकास कार्यों के लिए आवश्यक धन जमा किया गया है लेकिन विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ें – CG: बिलासपुर में पीएम मोदी, बोले- ‘छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय’