PM Modi Assam Visit: PM मोदी का आज असम दौरा, 18 हजार करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi Assam Visit: PM मोदी का आज असम दौरा, 18 हजार करोड़ की देंगे सौगात

Share

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 8 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर असम जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी करीब 18 हजार करोड़ रुपए के परियोजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए गए 5.5 लाख से अधिक घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

टाइगर सफारी करेंगे पीएम मोदी

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे तेजपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सीधे काजीरंगा जाएंगे, जहां वह पुलिस गेस्ट हाउस में रात को ठहरेंगे. वहीं 9 मार्च को करीब सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी पार्क जाएंगे. जहां वह करीब दो घंटे तक टाइगर सफारी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर 7 से 9 मार्च तक कोहोरा के काजीरंगा रेंज में जीप और हाथी सफारी आम जनता के लिए बंद रहेगी.

असम को 18 हजार करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे के दौरान राज्य को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगें. पीएम मोदी दौरे के दौरान कई परियोजना का उद्घाटन करेंगे. जिनमें बरौनी से गुवाहाटी तक 3,992 करोड़ रुपए की पाइपलाइन परियोजना भी शामिल है. वहीं पीएम मोदी 768 करोड़ रुपये की लागत से डिगबोई रिफाइनरी के 0.65 मिलियन मीट्रिक टन से 1 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही 510 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन मीट्रिक टन से 1.2 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Weather Update Today: मौसम का फिर बदला मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें IMD की ताजा अपडेट

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप