Delhi NCR

Delhi : मयूर विहार में नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

PIL Filed : दिल्ली के मयूरविहार इलाके में पानी से भरे खुले निर्माणाधीन नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत के मामले में एक दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की गई है.

दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दिल्ली के मयूर विहार में खुले डीडीए नाले में गिरने से मां और बच्चे की मौत पर दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और बाढ़ शमन उपायों सहित सभी चल रहे नाली निर्माण के ऑडिट की भी मांग की गई है। मामले की सुनवाई 5 अगस्त को होगी।

मुआवजा दिलाने की भी मांग

याचिका में कहा गया है कि दोषी ठेकेदार इस दुर्घटना में मृत तनुजा और उसके बेटे प्रियांश से जुड़ी दुखद घटना के लिए जिम्मेदार है. इसी के साथ याचिका में तनुजा और प्रियांश के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई हैं। जिन्होंने खुले नालों और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण अपनी जान गंवाई है, जिसकी राशि इस माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित की जाए।

AAP ने भी DDA पर लगाया था लापरवाही का आरोप

बता दें कि इस मामले में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि DDA की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है. उन्होंने कहा था कि DDA दिल्ली के LG साहब के अंतर्गत आता है. वहीं उन्होंने दिल्ली के LG से इस मामले में इस्तीफे की भी मांग की थी.

यह भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष की राष्ट्रपति से अपील, ‘संवैधानिक नियुक्तियों की अधिसूचनाओं में क्षेत्रीय भाषाओं को करें शामिल’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button