Isha Ambani के जुड़वां बच्चों की फोटो हुई वायरल, Mukesh Ambani Nita Ambani ने किया बेटी का जोरदार स्वागत

Share

ईशा अंबानी  नवंबर में मां बनी है । ईशा ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया है । ईशा अंबानी ने अपने बच्चों को एलए में जन्म दिया था । अब अपने जुड़वां बच्चों के साथ मुंबई आ चुकी हैं और परिवार ने उनका आलीशान स्वागत किया है ।

ईशा अंबानी को लेने के लिए उनके माता पिता मुकेश और नीता अंबानी एयरपोर्ट पर पहुंचे । इसी दौरान ईशा अंबानी के जुडवा बच्चों की झलक देखने को मिली । बेटी के आने की खुशी में अंबानी परिवार ने भव्य फंक्शन का आयोजन किया है ।

आपको बता दे कि ईशा अंबानी के वर्ली वाले घर करुणा सिंधु पर भारत के अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया है । बच्चों के लिए पूजा पाठ का भव्य फंक्शन आयोजित किया गया है । खबरें है कि अंबानी परिवार बच्चों के नाम पर 300 किलो सोना भी दान करने वाला है । इस पूजा में खाना पकाने के लिए दुनियाभर से अलग-अलग केटरर्स को बुलाया गया है । भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमाला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत अन्य जगहों से आया स्पेशल प्रसाद इस भव्य फंक्शन में परोसा जाएगा ।

ईशा अंबानी के दोनों बच्चों के लिए करुणा सिंधु और एंटीलिया में पर्किनस एंड विल ने खास नर्सरी डिजाइन की हैं । इनमें रोटेटिंग बेड्स और ऑटोमेटेड रुफटॉप हैं, ताकि बच्चे नेचुरल सनलाइट ले सकें । नर्सरी में रखा सारा फर्नीचर लोरो पियाना, हरमीस और डिओर जैसे बड़े ब्रांड्स से कस्टम मेड है। ईशा के बच्चों को वर्ल्ड फेमस फैशन डिजाइन ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना, गूची और लोरो पियाना के कपड़े पहनाए जाएंगे । इतना ही नहीं, उन्हें बीएमडब्लू की एक्सक्लूसिव डिजाइनर कार सीट्स में बैठाया जाएगा । साथ ही बच्चों का ख्याल रखने के लिए 8 ट्रेन की हुईं नैनी यूएसए से मुंबई आई हैं । ये सभी ईशा और बच्चों के साथ भारत में ही रहेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *