संसद टीवी का YouTube चैनल हुआ हैक

Sansad TV
Share

संसद टीवी की ओर से मंगलवार को जानकारी दी गई कि उनका YouTube चैनल हैक कर लिया गया है। संसद टीवी ने 15 फरवरी को बताया कि कुछ हैकरों ने उनका चैनल हैक कर लिया है।

14-15 फरवरी की देर रात यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर ‘Ethereum’ कर दिया गया। संसद टीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘’15 फरवरी को हमारे लाइव स्ट्रीम चैनल पर देर रात 1 बजे हैकरों ने साइबर अटैक किया और इसका नाम बदल कर ‘Ethereum’ कर दिया। लेकिन हमारी सोशल मीडिया टीम ने वक्त रहते कदम उठाया और सुबह 3.45 बजे संसद टीवी चैनल को रिस्टोर कर लिया।‘’

‘’साइबर अटैक पर नज़र रखने वाली नोडल एजेंसी, इंडियन कम्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत इस साइबर हमले की जानकरी संसद टीवी को दी। इसके बाद यूट्यूब हमारे चैनल के सुरक्षा ख़तरों को ठीक करने के लिए काम कर रहा है और जल्द ये चैनल रिस्टोर किया जाएगा।’’