Pakistan: इमरान खान आज इस्तीफा देंगे या करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का सामना, SC के फैसले के बाद मची हलचल

Imran Khan
Share

गुरुवार को पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फैसला सुनाया गया उसके बाद से वहां की सियासत में हलचल मच गई है। बता दें कि आज इमरान खान (Imran Khan) राष्ट्र को संबोधित करेंगे। साथ ही आज फैसला हो जाएगा कि इमरान खान आज इस्तीफा देंगे या अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। शीर्ष अदालत ने इमरान खान को तगड़ा झटका देते हुए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए कहा है।

इमरान खान आज इस्तीफा देंगे या करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का सामना

जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने का जो फैसला दिया था, उसे रद्द कर दिया गया है। SC के इस फैसले पर इमरान खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वे शुक्रवार यानि आज देश को संबोधित करेंगे। इमरान खान (Imran Khan) के ऊपर लगातार खतरे के बादल मंडरा रहे है। शाहबाज शरीफ ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और प्रधानमंत्री इमरान खान पर ‘गंभीर देशद्रोह’ का आरोप भी लगाया है।

SC के फैसले के बाद मची हलचल

शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पर पाकिस्तानी संविधान के ‘अनुच्छेद 6’ के तहत कार्रवाई बनती है। पाकिस्तान के अनुच्छेद के अनुसार कोई भी व्यक्ति देशद्रोही है, जो ताकत के इस्तेमाल या किसी भी असंवैधानिक तरीके से पाकिस्तान के संविधान को निरस्त करता है, या फिर भंग करता है, निलंबित करता, या ऐसा करने की कोशिश भी करता है तो यह ‘गंभीर देशद्रोह’ के दायरे में बताया गया है।

शहबाज शरीफ बोले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आजादी में लगे चार चांद

वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और मुख्य विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया है, जिससे न सिर्फ पाकिस्तान का संविधान बच गया, बल्कि पाकिस्तान बच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला देकर अपनी प्रतिष्ठता और आजादी में चार चांद लगा दिए हैं। अब देखना ये है कि इमरान खान आज इस्तीफा देते है या फिर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे।