Pakistan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Share

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में शनिवार 17 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई. समाचार एजेंसी एएनआई को नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है. एनसीएस के अनुसार, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस ने बताया कि भूकंप की गहराई 190 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई. 

येभी पढ़ें- Pakistan News: बलूचिस्तान में वोटिंग से एक दिन पहले हमला, दो धमाकों में 27 लोगों की मौत

Pakistan Earthquake: पिछले हफ्ते भी महसूस हुए भूकंप के तेज झटके 

बता दें कि  इससे पहले भी पाकिस्तान में कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए जा चुके हैं. पिछले हफ्ते भी शनिवार की रात को पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर तक लोगों में दहशत का माहौल था. पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) के अनुसार, इस्लामाबाद और इसके आसपास के इलाकों में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. पीएमडी ने बताया  भूकंप की गहराई 142 किलोमीटर और केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप