कुछ तो बड़ा होने वाला है? पीएम मोदी के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक… राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

Pahalgam terror attack :

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा बैठक

Share

Pahalgam terror attack : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक चल रही है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और एसएसबीके वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे

यह उच्चस्तरीय बैठक ऐसे समय में आयोजित हुई है जब भारत हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद जवाबी रणनीति पर विचार कर रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक शामिल थे, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया।

सरकार ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें सभी विपक्षी दलों ने सरकार को आतंकवाद के खिलाफ उठाए जाने वाले हर कदम में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक भी इस हमले के तुरंत बाद बुलाई गई। इस बैठक में हमले के पीछे सीमा पार की साजिशों का खुलासा किया गया। यह भी बताया गया कि यह हमला जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक संपन्न हुए चुनावों और राज्य के आर्थिक विकास की ओर बढ़ते कदमों के बीच हुआ है।

पीएम मोदी ने आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेंकने की खाई कसम

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के पीछे शामिल आतंकियों और उनके संरक्षणकर्ताओं को “पृथ्वी के आखिरी छोर तक पीछा कर सजा देने” की कसम खाई है। उनका यह बयान स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की ओर संकेत करता है, जिस पर भारत में आतंकवाद को समर्थन और प्रायोजन देने का आरोप लंबे समय से लगता रहा है।

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि “भारत अब चुप नहीं बैठेगा। जो इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी हैं, उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।” यह बयान भारत की बदलती सुरक्षा नीति और आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ें : OnePlus 13s भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और कॉम्पैक्ट डिजाइन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप