महादेव बेटिंग ऐप का मालिक UAE से डिटेन, भारत लाने की तैयारी

Mahadev Betting App

Mahadev Betting App

Share

Mahadev Betting App : महादेव बेटिंग ऐप मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के मुताबिक ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को यूएई से गिरफ्तार कर लिया गया। अब सौरभ को भारत लाने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। रिर्पोट के अनुसार, इंटरपोल (नोडल एजेंसी) ने सीबीआई को सूचना दी थी।

महादेव ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने डिटेन कर लिया है। ED की टीम सौरभ चंद्राकर को एक हफ्ते के अंदर भारत लेकर आ सकती है। महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का D कंपनी यानी दाऊद इब्राहिम की कंपनी से भी कनेक्शन आ रही है। बता दें, देश के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ केस दर्ज है। ED में भी ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

22 अवैध ऐप ब्लाक

दिसंबर 2023 में सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लेने के बाद ‘घर में नजरबंद’ किया गया था। बता दें, केंद्र सरकार ने 5 नवंबर 2023 को महादेव बेटिंग ऐप सहित 22 अवैध सट्टेबाजी वाले ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 69 A के तहत आदेश जारी किए गए थे।  

30 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज

महादेव बेटिंग ऐप और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने 8 नवंबर 2023 को धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया था। आरोपियों पर चीटिंग और जुआ खिलाने के आरोप लगे थे। इस मामले में माटुंगा पुलिस थाने में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत 30 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि, बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। इसकी जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई।  

दरअसल, इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने निचली अदालत में याचिका दायर की थी। ऐप और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई थी। वहीं मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माटुंगा पुलिस को केस दर्ज करने को कहा था। पुलिस के मुताबिक , सौरभ, रवि आदि के खिलाफ FIR दर्ज की गई। FIR के अनुसार, आरोपियों ने लोगों को करीब 15 हजार करोड़ का चूना लगाया है।  

यह भी पढ़े : UP NEWS : अखिलेश यादव ने घर के बाहर जेपी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, कहा – ‘सरकार गूंगी और बहरी…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *