बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM मोदी की तारीफ कर छा गईं सुप्रिया सुले, रिजिजू बोले – “यही है असली लोकतंत्र!

Operation Sindoor : लोकसभा में सोमवार को हुए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ने मिलकर भारत की सैन्य सफलता की सराहना की. इस मौके पर एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में विपक्ष को शामिल करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले दिल से तारीफ की.

रिजिजू बोले- यही है लोकतंत्र की खूबसूरती

सुप्रिया सुले ने कहा कि देश में एकजुटता बेहद जरूरी है और पीएम मोदी ने सभी दलों को साथ लेकर यह दिखाया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट खड़ा है. उनके इस बयान को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर साझा करते हुए इसे भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती बताया.

Kiren Rijiju ने दी राहुल गांधी को दी नसीहत

उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा,

पहले देश, फिर राज्य, फिर पार्टी

बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा सदन में चर्चा के दौरान कहा,

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा,

अब इसी तरह की बहस 29 जुलाई, मंगलवार को राज्यसभा में शुरू की जाएगी. जहां ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में 16 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है. जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में भी बहस की शुरुआत करेंगे. इसको देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो संसद में दलों से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘पक्का हिंदू होने का मतलब गाली देना नहीं’, बताई हिंदुओं की मर्यादा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button