
Congress Controversy : संसद में जब देश की सुरक्षा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बात की गई, तब हर कोई उम्मीद कर रहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे अनुभवी सांसद अपनी बात को जरूर रखें. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि पार्टी ने इन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया.
वहीं, मनीष तिवारी, जो विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, इस अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की. इसके साथ उन्होंने फिल्म पूरब और पश्चिम के देशभक्ति गीत की लाइनें लिखीं –
“है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। जय हिंद।”
इस पोस्टर को देखते हुए साफ संकेत मिल रहा था कि उन्हें इस विषय पर बोलने से रोका गया, जबकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात मजबूती से रखी है.
Manish Tiwari ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अपनी नाराजगी बेहद शायराना और देशभक्ति के अंदाज में जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए 1970 की क्लासिक फिल्म पूरब और पश्चिम के मशहूर देशभक्ति गीत की पंक्तियां पोस्ट कीं. ये सिर्फ एक गीत नहीं था, बल्कि एक भावनात्मक संदेश था. जो यह दर्शा रहा था कि वो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की बात करने में भरोसा रखते हैं.
क्यों किए गए बाहर?
हालांकि कांग्रेस ने इस बहस में नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया. सूत्रों की मानें तो जिन नेताओं ने विदेशों में सरकार के पक्ष में बयान दिए, उन्हें संसद में चुप रखा गया. यह बात पार्टी के भीतर ही असंतोष की वजह बन चुकी है.
थरूर-तिवारी की अनदेखी से उठे सवाल
दरअसल शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा जैसे नेता जब विदेश में भारत का बचाव कर सकते हैं, तो संसद में उनको बोलने का मौका क्यों नहीं दिया गया? कांग्रेस के इस कदम ने न सिर्फ पार्टी के भीतर बेचैनी बढ़ाई है, बल्कि यह राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का मुद्दा बन गया है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी की तारीफ कर छा गईं सुप्रिया सुले, रिजिजू बोले – “यही है असली लोकतंत्र!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप