Old Phone Selling: अगर पुराना फोन बेचना चाहते हो, तो यहां मिलेगी अच्छी कीमत
Old Phone Selling: आप नया फोन खरीदना चाहते हो लेकिन उस से पहले आप अपना पुराना Smartphone अच्छी कीमत में बेचना चाहते है. लेकिन Market में आपको अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है. और अगर आप दुकान-दुकान घूमकर पुराने फोन की वैल्यू पता नहीं करना चाहते हैं तो आइए आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स बताते हैं जो आपको आपके पुराना फोन की बढ़िया वैल्यू दे सकते है।
Cashify पर मिलेगा बढ़िया Offer ?
पुराना फोन Sale कर रहें तो Cashify और Flipkart पर आपको आपने फोन की अच्छी कीमत मिल सकती है. हमने देखा की अगर आप Poco F6 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन को बेचना चाहते हो तो Cashify 29,999 रुपये वाले फोन के 19 हजार 980 रुपये तक ऑफर कर रही है. और अगर आप कोई और फोन बेचना चाहते है तो भी आपको अच्छे Offer मिल सकते है।
Flipkart पर मिलेगा बढ़िया Offer ?
Flipkart पर आप आपने पुराने फोन के Exchange में आप नया फोन खरीद सकते है Flipkart पर हमने देखा की Exchange में पोको एफ6 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी/256 जीबी वेरिएंट के सिर्फ 12 हजार रुपये तक मिल रहे थे.तो अगर आपको अपने फोन की अच्छी कीमत चाहिए तो आप अपना फोन Flipkart और Cashify पर Sale कर सकते है।
ये भी पढे़ं- Samsung Galaxy A06 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप