सीमेंट फैक्ट्री में लोहे का ढांचा गिरने से बड़ा हादसा, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, राहत बचाव कार्य जारी

Odisha

Odisha

Share

Odisha : सीमेंट फैक्ट्री में लोहे का बड़ा ढांचा कोल हॉपर अचानक से नीचे गिर गया। जिसके नीचे मजदूर फंस गए थे, मजदूरो को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है फैक्ट्री के अंदर लोहे का ढांचा गिर गया है। जिसके नीचे आठ मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। जबकि 63 लोगों को बचाया जा चुका है। सीमेंट की फैक्ट्री में जिस समय लोहे का ढांचा गिरा, उस समय वहां कई लोग काम कर रहे थे फिलहाल रेस्क्यू चल रहा है।

अंदर फंसे हो सकते हैं

क्रेन और एंबुलेंस फैक्ट्री में पहुंच चुकी है, ताकि फंसे हुए लोगों को बचाया जा सकें। इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने में मदद कर रही है। राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया, लोहे का बड़ा ढांचा कोल हॉपर अचानक नीचे गिर गया। क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है लेकिन संदेह है कि कुछ मजदूर अभी भी मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं।

चार की मौत हो गई थी

इससे पहले असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में भी हादसा हुआ था जिसमें चार की मौत हो गई थी और पांच अन्य अब भी खदान में फंसे हुए हैं। सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले खनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बीच, अधिकारियों का कहना है कि भूमिगत खदान में पानी का संभवत ताजा रिसाव होने की वजह से जल निकासी की प्रक्रिया धीमी हो गई है।

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप