विदेश

North Korea News: तानाशाह किम जोंग उन का ऐलान, दक्षिण कोरिया के साथ नहीं करेगा सुलह

North Korea News: उत्‍तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच एक बार फिर विवाद गहराता जा रहा है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग (Kim Jong Un) उन ने ऐलान किया है कि उनका देश अब दक्षिण कोरिया के साथ सुलह की कोशिश नहीं करेगा। किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के संविधान को संशोधित करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने जंग में बंटे देशों के बीच साझा राष्ट्र के विचार को खत्म करने के लिए उत्तर कोरिया के संविधान को फिर से लिखने का की भी अपील की है।

North Korea News: संसद की बैठक में लिया गया फैसला

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से संबंध बनाए रखने से जुड़े सभी जरूरी सरकारी संगठनों को भी खत्म कर दिया है। किम जोंग ने ये फैसला देश की संसद की एक बैठक में लिया है। ये बैठक सोमवार (15 जनवरी) को हुई थी।  ‘सुप्रीम पीपुल्स असेंबली’ ने एक बयान में कहा कि दोनों कोरिया देशों के बीच अब ‘गंभीर टकराव’ है और उत्तर कोरिया के लिए दक्षिण कोरिया को कूटनीति में एक भागीदार मानना बड़ी गलती साबित होगा।

‘युद्ध से बचने का भी कोई इरादा नहीं’

संसद में भाषण के दौरान किम ने कहा कि उत्तर कोरिया कोई भी जंग की पहल करने का कोई इरादा नहीं रखता है। लेकिन उन्होंने साफ किया की इसकाये मतलब नहीं की युद्ध से बचने का भी उत्तर कोरिया का कोई इरादा है।  किम जोंग उन ने आगे कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु संघर्ष दक्षिण कोरिया के अस्तित्व को समाप्त कर देगा और अमेरिका को हार का सामना करना पड़ेगा।

बैलिस्टिक मिसाइल की थी लॉन्च

बता दें कि उत्तर कोरिया ने रविवार (14 जनवरी) को एख बैलिस्टिक मिलाइल लॉन्च की थी। बताया जा रहा है कि ये मिसाइल अमेरिकी ठिकानों को आसानी से तबाह करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें: CM मान को मिली जान से मारने की धमकी, पन्नू ने गैंगस्टर्स के लिए भी भेजा मैसेज

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button