North Korea Balloons: उत्तर कोरिया ने की शर्मनाक हरकत… दक्षिण कोरिया पर फिर छोड़े कचरे से भरे गुब्बारे…

North Korea Balloons: उत्तर कोरिया ने की शर्मनाक हरकत... दक्षिण कोरिया पर फिर छोड़े कचरे से भरे गुब्बारे...

Share

North Korea Balloons: उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच का विवाद जग जाहिर है। इसी में एक नया सिलसिला शुरू हो गया है जहां तानाशाह किम जोंग उन के शासन वाले उत्तर कोरिया ने शर्मनाक हरकत करते हुए दक्षिण कोरिया पर फिर से कचरे वाले गुब्बारे छोड़े हैं ।दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का कहना है कि गुरुवार दोपहर को ये गुब्बारे सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे, जो सीमा से करीब एक घंटे की दूरी पर है।

मलमूत्र और कचरे से भरे सैकड़ों गुब्बारे छोड़े

दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने राजधानी सियोल की तरफ कचरा ले जाने वाले गुब्बारे छोड़े हैं। बता दें कि पूर्व में भी उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे ये गुब्बारे छोड़े थे। दक्षिण कोरिया ने इसको लेकर लोगों को चेतावनी भी जारी की थी। दक्षिण कोरिया ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने कचरे और मलमूत्र से भरे सैकड़ों गुब्बारे भेजे थे।

यह भी पढ़ें-  Kupwara : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकियों को किया ढेर,

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *