Noida: App के जरिए घर पर गांजा और कोकीन की डिलीवरी करते थे तस्कर, पुलिस ने दबोचा तीनों को

Image is used for Representative purpose only.
Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पुलिस ने App के जरिए घर पर गांजा और कोकीन की डिलीवरी करने वाले तीन तस्करों को धर दबोचा लिया है। इनसे पास से 12 किलो गांजा, कोकीन और कैश बरामद हुआ है। वहीं अब पुलिस इनसे पूछताछ में और भी लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। तस्करों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर अब पुलिस इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
सेक्टर-58 पुलिस के मुताबिक पुलिस (Noida Police) को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग फूड डिलीवरी एप की तरह गांजा और कोकीन बेचने के लिए ऑनलाइन बेवसाइट चला रहे हैं, जिसके जरिए ही वह बुकिंग आने पर घर पर माल की डिलीवरी करने भी जाते हैं। इस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और तीनों तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा में करते थे माल की सप्लाई
तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वह दिल्ली से गांजा और कोकीन खरीदकर लाते थे और नोएडा या उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में डिमांड आने पर सप्लाई कर करते थे। वहीं पुलिस ने तस्करी करने वाले प्रवीण कुमार, सौरव और संदीप को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए तस्कर
वहीं इस केस के बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर-58 के थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीले पदार्थों को तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा, 06 ग्राम कोकीन और नकद 15,520 रुपए बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 साल की मासूम के रेप के बाद 7 महीनों में मिलेगी फांसी