Noida: कम रुपयों में इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने का झांसा देकर करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार

Noida police

Share

Noida News: गौतमबुद्धनदर की पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रुपयों में रिन्यू करने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, लैपटॉप आदि सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभी तक ये आरोपी लाखों रुपयों का लोगों को चूना लगा चुके हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से पुलिस के पास लोगों से ठगी करने वाले यह ग्रुप सक्रिय था जिसकी शिकायतें भी मिल रही थी। फिर पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस कर आरोपियों को एक-एक कर के धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोगों को फोन कर के कम रुपयों में इंश्योरेंस पॉलिसी करने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेते थे। इस तरीके से वह अब तक कई लोगों को ठग चुके हैं।

वहीं सेक्टर-63 के थाना प्रभारी ने बताया है कि फर्जी आईडी की मोबाइल सिमों से कॉल करके इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रुपयों में रिन्यूअल कराने का लालच देकर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त 1 लैपटॉप, 5 कम्प्यूटर, 15 मोबाइल, 1 प्रिन्टर, 8 ATM कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जांच कर आगे की विधित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: App के जरिए घर पर गांजा और कोकीन की डिलीवरी करते थे तस्कर, पुलिस ने दबोचा तीनों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *