Noida Authority ने क्लाउड 9 टावर को किया सील, 81 करोड़ से ज्यादा रुपये थे बकाए

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने क्लाउड 9 प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित लोटस एस्पासिया के 13 मंजिला टावर को सील कर दिया है। आपको बता दें कि सेक्टर 100 स्थित टावर 31 के बिल्डर को नोएडा अथॉरिटी को 81 करोड़ रुपये से अधिक की बकाया राशि का भुगतान करना है। जानकारी है कि टावर अभी तक नहीं बिका है।
इसपर नोएडा अथॉरिटी ने कहा कि बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए। 7 फरवरी को इसकी फाइल नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के सामने पेश की गई, जिन्होंने फिर स्ट्रक्चर को सील करने की मंजूरी दे दी।
सीईओ को बताया गया कि बिल्डर ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। ऐसे में प्राधिकरण ने निर्माणाधीन टावर को सील कर दिया। निर्माण की योजना भूतल के अलावा 36 मंजिलों को खड़ा करने की थी, जिसके लिए काम चल रहा था। आपको बता दें कि स्ट्रक्चर का आवंटन 2008 में हुआ था।