चुनावों में हार के बाद बंटवारे की राजनीति पर उतर आई कांग्रेस – नित्यानंद राय

Nityanand Rai to Congress

Nityanand Rai to Congress

Share

Nityanand Rai to Congress: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों पर की गई जातिसूचक टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि चुनावों में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस बंटवारे की राजनीति पर उतर गई है। रेवंत रेड्डी का बयान राहुल गांधी की राजनीति का हिस्सा है।

Nityanand Rai to Congress: ‘कांग्रेस के डीएनए में ही बंटवारा’

उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी निर्लज्जता से बिहार के कुर्मी भाइयों-बहनों का अपमान कर रही है। बिहार के डीएनए पर प्रश्न करने वाली कांग्रेस पार्टी को बिहार की जनता अपनी ताकत का एहसास कराएगी। बिहार के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाकर, उत्तर और दक्षिण का भेद पैदा कर राजनीति करने वाली कांग्रेस के डीएनए में ही बंटवारा है।

‘बिहार और देश की जनता एकजुट होकर देगी जवाब’

उन्होंने आरोप लगया, देश को बांटने से लेकर धर्म और जाति के नाम पर बांटकर कांग्रेस देश में राज करना चाहती है। उजियारपुर से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सनातन धर्म को गाली देने के बाद भी कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन का पेट नहीं भरा है। अब वे बिहारियों के डीएनए पर प्रश्न कर रहे हैं। भविष्य में बांटने की ऐसी हर राजनीति का जवाब बिहार सहित देश की जनता एकजुट होकर कांग्रेस को देगी।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहारः बाबा साहब को नमन कर जेडीयू ने निकाला ‘संविधान बचाओ’ मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *