Rahul Gandhi के खिलाफ वीर सावरकर के पोते ने किया मानहानि का केस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मोदी सरनेम मानहानि के मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद अब राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि की मामला दर्ज कराया गया है। राहुल के खिलाफ ये मामला स्वतंत्रता सेनानी और कवि वीर सावरकर के पोते ने दर्ज कराया है।
दरअसल, राहुल गांधी प्रेस कॉफ्रेंस और अपने संबोधन में के दौरान विनायक दामोदर सावरकर पर टिप्पणी करते हैं। राहुल कई बार सुनाई देते दिखे हैं कि “मैं सावरकर नहीं गांधी हूं।” राहुल गांधी की इन्ही सब टिप्पणियों को देखते हुए वीर सावरकर के भाई-बहनों में से एक के पोते सत्यकी सावरकर ने राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई।
इस बयान पर की याचिका दायर
सत्यकी सावरकर ने बुधवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने इस साल यूनाइटेड किंगडम की अपनी हालिया यात्रा के दौरान वीर सावरकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे और एक सभा में टिप्पणी की कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि एक बार जब उनके साथी किसी मुस्लिम को पीट रहे थे तो यह दृश्य देखकर सावरकर जी को प्रसन्नता हुई। वीर सावरकर ने किसी भी किताब में इस तरह की बातें नहीं लिखी।
सत्यकी सावरकर ने बुधवार (12 अप्रैल) को कहा कि राहुल गांधी काफी समय से वीर सावरकर के खिलाफ बयान दे रहे हैं। एक समय के बाद, हमें लगा कि अब बहुत हो गया और इसे रोकने की जरूरत है। इसलिए हम अदालत चले गए। अब अदालत को फैसला करने दें।
मानहानि केस में मिल चुकी है सजा
बता दें कि पिछले महीने 23 मार्च को मोदी उपनाम मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद गांधी की संसद से सदस्यता खत्म कर दी गई। लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए, उन्हें संसद से अयोग्य ठहरा दिया।
ये भी पढ़ें: Modi Surname Case: राहुल गांधी की याचिका पर सूरत कोर्ट में आज होगी सुनवाई