UNLF Signs Peace Accord: मणिपुर के UNLF ने हिंसा छोड़, शांति समझौते पर किया हस्ताक्षर

Share

Manipur Banned Armed Group UNLF: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मणिपुर में सबसे पुराना सशस्त्र समूह UNLF हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है। आपको बता दें कि गृह मंत्री शाह ने अपने X हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया, ”एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई! पूर्वोत्तर में स्थायी शांति स्थापित करने के मोदी सरकार के अथक प्रयासों में एक नया अध्याय जुड़ गया है क्योंकि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) ने आज नई दिल्ली में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.”

शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

मणिपुर के सबसे पुराना सशस्त्र समूह UNLF ने हिंसा का मार्ग छोड़ शांति का मार्ग अपनाया है। जिस पर केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री ने कहा, ”मणिपुर का सबसे पुराना घाटी स्थित सशस्त्र समूह यूएनएलएफ हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने पर सहमत हो गया है। मैं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनका स्वागत करता हूं और शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

लंबे सशस्त्र आंदोलन के अंत का प्रतीक- अमित शाह

वहीं सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट में गृह मंत्री ने कहा, ”भारत सरकार और मणिपुर सरकार की ओर से यूएनएलएफ के साथ आज हस्ताक्षरित शांति समझौता छह दशक लंबे सशस्त्र आंदोलन के अंत का प्रतीक है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के सपनों को साकार करने और पूर्वोत्तर भारत में युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.”

प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हुआ समझौता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय ने कई अन्य चरमपंथी संगठनों के साथ यूएनएलएफ पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिनों बाद यह शांति समझौता हुआ। यह निर्णय तब लिया गया जब केंद्र को लगा कि ये संगठन मणिपुर में सुरक्षा बलों, पुलिस और नागरिकों पर हमलों और हत्याओं के साथ-साथ भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल है। गौरतलब है कि यूएनएलएफ मणिपुर में सबसे पुराना मैतेई विद्रोही समूह है, जिसकी स्थापना 24 नवंबर, 1964 में की गई थी।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/bihar/uttarkashi-tunnel-collapsed-the-worker-expressed-disappointment-over-the-attitude-of-cm-nitish-said-i-dont-know-what-mistake-we-had-made/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar