Pragya Thakur का कांग्रेस पर हमला, “आपकी माताजी इटली से हैं”

बीजेपी सासंद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को विदेश की धरती पर दिए गए कुछ विवादस्पद बयानों के लिए देश से निकालकर फेंक देने की बात कही। दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए अपने संबोधन और लंदन में सांसदों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर हमला बोला, जिसे बीजेपी ने विदेश की धरती पर जाकर देश का अपमान करना करार दिया है। इसको लेकर ही अब बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
“कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही”
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “सब कुछ अच्छा हो रहा है लेकिन कांग्रेसी लोग सरकार और संसद चलाने नहीं दे रहे।” प्रज्ञा ने कहा कि “उनका प्रयास है कि संसद चली तो कार्य ज्यादा होंगे कार्य ज्यादा होंगे तो फिर हमारा अस्तित्व बचेगा ही नहीं, क्योंकि उनका अस्तित्व तो खत्म होने की कगार पर आ गया है। अब उनका मस्तिष्क भी भ्रष्ट होता जा रहा है।”
“आप हमारे भारत के नहीं हो”
प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “आप हमारे भारत से नहीं हो हमने मान लिया क्योंकि जो आपकी माताजी हैं वो इटली से हैं।” प्रज्ञा ठाकुर यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने आगे कहा कि “चाणाक्य ने कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता। यह राहुल गांधी ने तय कर दिया।”
राहुल गांधी के विवादस्पद बयानों को लेकर प्रज्ञा ने कहा कि इनको देश में राजनीति करने का अवसर नहीं देना चाहिए और इन्हें देश से निकालकर फेंक देना चाहिए।
राहुल गांधी का बयान
बीते दिनों राहुल गांधी ने लंदन में संसद परिसर के भीतर हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर खामोश करा दिए जाते हैं।”
गांधी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए, बीजेपी पर भी निशाना साधा। इसको लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है और राहुल गांधी के बयानों को विदेश की धरती पर जाकर देश का अपमान करना बता रही है।
ये भी पढ़ें: Afghanistan को भारत भेजेगा गेंहू, तालिबान की खुशी का ठिकाना नहीं