PM नरेंद्र मोदी कुल्लू में भगवान रघुनाथ रथ यात्रा में हुए शामिल, नतमस्तक होकर लिया आशीर्वाद

हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स बिलासपुर का उद्घाटन किया। उसके बाद पीएम मोदी 51 मिनट तक वहां रूके और पूरे अस्पातल का जायजा लिया इसके बाद मोदी भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में शामिल हुए और झुककर भगवान रघुनाथ के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।
बता दें मोदी देश को ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो कुल्लू दशहरा में शामिल हुए हैं। मोदी ने रथ यात्रा को दौरान रघुनाथ के आगे सात मिनट, मंच से 10 मिनट तक दोनों हाथ जोड़कर रथ यात्रा निहारा। भगवान रघुनाथ की ओर से मोदी को बग्गा, दुपट्टा, फूलमाला और प्रसाद भेंट किया गया। रथ मैदान में सैंकड़ों देवताओं, हजारों लोगों की भीड़ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 मिनट तक रुके और भीड़ ने उन्हें घेर लिया जिसके बाद देवता धूमल नाग ने भीड़ को नियंत्रित किया।
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा देखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हजारों लोगों की भीड़ के बीच भगवान रघुनाथ के रथ के पास जा पहुंचे। इस दौरान ढालपुर मैदान में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले देवता धूमल नाग ने भीड़ को नियंत्रित किया और किसी को भी पीएम मोदी के करीब नहीं जाने दिया। यह नजारा देखने लायक था। प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान रघुनाथ के आगे शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Himachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi participates in Dussehra Rath Yatra during International #Dussehra celebrations in Kullu
— ANI (@ANI) October 5, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/nwMHfnOJG5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुल्लू दशहरा देखने के लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहुंच गए हैं। मंच पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की सराहना की। पीएम ने कहा कि देश में हिमाचल पहला राज्य है जिसने ड्रोन नीति बनाई। आने वाले समय में इसका लोग बहुत लाभ उठाएंगे। आलू, फल ड्रोन से उठाकर बड़ी मंडी में पहुंचा सकते हैं। प्रदेश की सभी परियोजनाओं के लिए लोगों को एक बार फिर बधाई। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में सिर्फ तीन राज्य हैं और उसमें हिमाचल को चुना गया है। हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे यहां का कर्ज चुकाना है। आज मेडिकल टूरिज्म का दौर है। हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। जब लोग विदेशों से उपचार कराने हिमाचल आएंगे तो आरोग्य होकर भी जाएंगे और यहां की खूबसूरत वादियां भी देखेंगे। हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू है।