
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश में योगी सरकारें 2.0 में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. जिसमें एनडीए के साथ आए राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक अनिल कुमार को मंत्रिमंडल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
विधायक अनिल कुमार तीसरी बार विधायक बने हैं. इससे पहले अनिल कुमार 2007 में बहुजन समाज पार्टी से चरथावल विधानसभा सीट से विधायक बने थे. जिसकेबाद परिसीमन में पुरकाजी विधानसभा सीट का गठन हुआ और 2012 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से ही अनिल कुमार दोबारा विधायक चुने गए मगर 2017 में भाजपाके प्रमोद ऊंटवाल से चुनाव हार गए थे.
जिसके बाद अनिल कुमार ने बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और 2022 के विधानसभा चुनाव में सिंबल रालोद का और प्रत्याशी अनिल कुमार रालोद का टिकट पाने में कामयाब रहे और तीसरी बार पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक बन गए. अनिल कुमार जनपद सहारनपुर के मूल निवासी हैं जो काफी सालों से मुजफ्फरनगर में ही रह रहे हैं हाल ही में भाजपा रालोद गठबंधन की घोषणा के पहले ही हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मतदान करने के बाद अनिल कुमार को मंत्री पद से नवाजा जा रहा है.
(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप