
Mahakal Temple: ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वारयल हो रहा है. दरअसल यह पूरी घटना बाबा महाकाल की शयन आरती के दौरान प्रवेश को लेकर हुई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उनके बीच मारपीट होने लगी. वहीं दूसरी ओर मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है.
शंंख द्वार बंद होने को लेकर हुई झड़प
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. शंख द्वार बंद होने के बाद श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों और कुछ श्रद्धालुओं के बीच बहस होने लगी. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट होने लगी. वहीं दूसरी ओर मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पंजाब के सभी पोलिंग बूथों पर तम्बाकू के सेवन पर होगी पाबंदीः सिबिन सी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप