राष्ट्रीय

Covid Vaccine: वैक्सीनेशन का अगला फेज 10 अप्रैल से होगा शुरू, बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 18+ आयु वर्ग के लोगों को ऐहतियाती या बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है। यह डोज 10 अप्रैल से लेना शुरू हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। जानकारी के मुताबिक 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को तीसरी खुराक लेने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी.

मालूम हो कि लोगों को तीसरी खुराक लगवाने के लिए किसी भी प्रकार के पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि लाभार्थी का पहले से ही को-विन एप पर पंजीकृत होगा। इसके अलावा तीसरी डोज के तौर में सिर्फ वही वैक्सीन का इस्तेमाल की जाएगी, जो पहली और दूसरी डोज के तौर पर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए बूस्टर डोज को लेकर भी नियम लागू कर दिए हैं। जिसमें केंद्र सरकार के अनुसार निजी केंद्र सेवा शुल्क के तौर पर अधिकतम 150 रुपये ही चार्ज कर सकेंगे।

टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को हुआ था शुरू

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था। इसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया था। जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण पिछले साल 2 फरवरी से शुरू हुआ था। कोरोना टीकाकरण के अगला चरण पिछले साल 1 मार्च को 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए किसी रोग से पीडितों को टीके के साथ शुरू हुआ था।

18+ के सभी लोगों को लगेगा तीसरा कोविड डोज

दरअसल भारत ने पिछले साल 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का फैसला किया। इसके अलावा कोविड टीकाकरण का अगला चरण इस साल 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए शुरू हुआ है।

Related Articles

Back to top button