National  Games : तारीखों का पता नहीं मगर, तैयारी ज़ोर-शोर पर …

National  Games

National  Games

Share

National  Games : उत्तराखंड में 38वां राष्ट्रीय खेल होने वाला है जिसकी तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए प्रदेश के सात शहरों को चुना गया है। ये सभी शहर न सिर्फ राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करेंगे बल्कि वहां प्रतियोगिताएं ख़त्म होने के बाद भी खेलों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस खेल कार्यक्रम से राजधानी देहरादून और हल्द्वानी को ‘खेल गांव’ के रूप में नई पहचान मिलेगी।

इस तरह के इवेंट से उत्तराखंड के युवाओं को लाभ होगा। वहीं, इस स्पोर्ट्स मेगा इवेंट को लेकर खेल विभाग भी खासा उत्साहित है। राष्ट्रीय खेलों में क्या कुछ होने वाला है और तमाम तैयारियों को लेकर खेल संयोजक और विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि चार क्लस्टर में यह गेम्स होंगे। देहरादून में सबसे ज़्यादा खेल का आयोजन होगा। वहीं, हरिद्वार, हल्द्वानी और रूद्रपुर में भी गेम्स होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टिहरी में कयकिंग, रोइंग खेल प्रतियोगिता करवाने की भी बात चल रही है। हालांकि, खेलों की तारीखों का फैसला नहीं हुआ है लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है। थोड़ा बहुत जो बचा है वो अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा।  

कौन करेगा तारीखों का चयन

38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल करवाने की जिम्मेदारी भारतीय ओलंपिक की है। तारीख़ और स्थान दोंनो का चयन IOA करता है। उनके दिशा-निर्देश के अनुसार हमने तैयारियां पूरी कर ली है।एक महीने के नोटिस पर है। IOA जब भी तारीख देगा, हम खेल आयोजन करवाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े : Bastar Shanti Samiti : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नक्सल पीड़ितों से मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें