Namo Bharat: यूजर ने शेयर की नमो भारत ट्रेन की वीडियो, PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया

Namo Bharat: यूजर ने शेयर की नमो भारत ट्रेन की वीडियो, PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया

Share

Namo Bharat: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने नमो भारत ट्रेन का ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को पार करते हुए एक अद्भुत वीडियो पोस्ट किया है. जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूजर की सराहना की.

Namo Bharat: बीते साल किया गया था हुआ था उद्घाटन

बता दें कि बीते साल पीएम मोदी ने भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा नमो भारत का उद्घाटन किया था. अक्तूबर 2023 में इसे आम जनता के उपयोग के लिए खोले जाने के बाद से इस ट्रेन मे रोजाना करीब 3 हजार यात्री यात्रा करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने नमो भारत ट्रेन का ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को पार करते हुए एक अद्भुत वीडियो ळेयर किया है.

वीडियो शेयर करने पर पीएम ने की सराहना

यूजर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को देखकर पीएम मोदी बेहद खुश हुए और उन्होंने यूजर की सराहना की. पीएम मोदी ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, शानदार वीडियो.” साथ ही उन्होंने कहा कि यूजर की टाइमलाइम नए भारत के दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसे वे मिलकर पूरा करना चाहते हैं.

यूजर ने जताया पीएम मोदी का आभार

वहीं पीएम मोदी द्वारा सराहना किए जाने पर एक्स यूजर मोहित कुमार ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “मेरे काम पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया को देखकर आश्चर्यचकित हूं. सभी क्रिएटरों को प्रत्साहित और सराहना करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद. आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर, आज का दिन मेरे लिए बहुत अच्छा है.”

ये भी पढ़ें- PM Modi की गुजरात और असम को सौगात, 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की वर्चुअली रखी आधारशिला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें