Muzaffarnagar: युवक ने हथौड़ा मार खंडित किया शिवलिंग, CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) जनपद में शुक्रवार को दिमागी रूप से बीमार एक व्यक्ति ने शिव मंदिर में घुसकर हथौड़े से प्रहार कर शिवलिंग को खंडित करने की घटना को अंजाम दे डाला। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस व्यक्ति की ये घिनौनी करतूत कैद हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल घटना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है जहां पर स्थित महादेव प्राचीन मंदिर में शुक्रवार को एक दिमागी रूप से बीमार राहुल नाम के एक व्यक्ति ने मंदिर में पहुंचकर हथौड़े से प्रहार कर शिवलिंग को खंडित कर दिया था। जिसके बाद आरोपी राहुल घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। लेकिन यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जिसके बाद कमेटी के लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी व्यक्ति राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने थाने में पहुंचकर मामूली रूप से हंगामा भी किया था लेकिन समय रहते पुलिस ने मामले को शांत कराकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।आलाधिकारियों की माने तो इस मामले में आरोपी व्यक्ति राहुल के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295, 295a में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हरकत में आई और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मंत्री कमेटी के अध्यक्ष द्वारा तहरीर दी गई। उस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। मंत्री कमेटी के अध्यक्ष द्वारा तहरीर दी गई उस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
मुज़्ज़फरनगर से अमित की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: पश्चिम यूपी में अखिलेश का ‘भाईचारा बनाम बीजेपी’, क्या दिलाएगा वोट ???