28 अगस्त को होने वाले मुनव्वर फारूकी का शो रद्द, दिल्ली पुलिस ने नहीं दी इजाजत

Share

दिल्ली में 28 अगस्त को होने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई को आशंका है कि मुनव्वर के इस शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है।

munnawar faruki
Share

नई दिल्ली: दिल्ली में 28 अगस्त को होने वाले  स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई को आशंका है कि मुनव्वर के इस शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है। वहीं, विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा की तरफ से उनके इस शो का विरोध किया जा रहा था।

शो से समाज में बढ़ सकते है सांप्रादायिक तनाव

मुनव्वर फारूकी का ये शो दिल्ली के केदारनाथ सहनी ऑडिटोरियम  में होने को था। शो में कई लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन उनके इस शो को लेकर विहिप और भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली पुलिस आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि मुनव्वर अपने कार्यक्रमों में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है। पुलिस ने भी हैदराबाद में हो रहे विरोध को देखते हुए दिल्ली में शो की इजाजत नहीं दी क्योंकि वहां भी दंगे भड़क सकते हैं। इसी के साथ चेतावनी दी गई कि अगर मुनव्वर के कार्यक्रम को अनुमति मिलती है तो विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे।

बता दें कि, बीते दिनों बेंगलुरू में भी फारुकी के शो को रद्द कर दिया गया था। मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने और उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे हैं।