Muizzu India Visit : मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का बड़ा बयान… ‘मालदीव कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे भारत की…’

Muizzu India Visit : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले जुलाई में आए थे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके साथ ही मुइज्जू का बड़ा बयान सामने आया है। मुइज्जू चीन के समर्थन माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मालदीव कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचे।
जानकारी के लिए बता दें कि मालदीव के विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो 40 करोड़ डॉलर का था। इससे डेढ़ महीने ही देश चल सकता है। मालदीव के पर्यटन क्षेत्र की बात करें तो टूरिजम मालदीव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कुछ समय पहले मुइज्जू ने मालदीव भारत विरोधी बयान दिया था। हमारे पड़ोसियों और मित्रों के प्रति सम्मान हमारे डीएनए में है इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने में भारत ने अहम भूमिका निभाई है।
भारत आने से पहले…
मुइज्जू ने कहा था कि मालदीव आर्थिक संकट से जूझ रहा है और मुझे भरोसा है कि भारत इसमें हमारी मदद करेगा. भारत से हमें काफी उम्मीद है. हम आर्थिक संकट से निपटने के लिए भारत की मदद चाहते हैं और उम्मीद है कि भारत इसमें हमारी मदद करेगा। डिफेंस सेक्टर की बात करें तो 1988 से भारत मालदीव को मदद कर रहा है। इसी को देखते हुए 2016 में एक एग्रीमेंट भी किया गया था। मालदीव को 70 फीसदी सामान भारत देता है।
Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप