MUDA मामले में बोले खड़गे… ‘बीजेपी का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को बदनाम करना’

MUDA Case : MUDA मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी बात रखी है. उन्होंने इस मुद्दे पर बेंगलुरू में कहा कि कानून अपना काम करेगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को बदनाम करना है. फिलहाल सिद्धरमैया का सीएम पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं है.
‘पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं’
बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कानून अपना काम करेगा… MUDA के लोग जो चाहें वह कार्रवाई कर सकते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि सरकार इसका जवाब दे क्योंकि वह एक स्वायत्त निकाय है, वे कार्रवाई कर सकते हैं… यह एक बात है… अगर सिद्धरमैया ने व्यक्तिगत रूप से कोई अपराध किया है तो वह जिम्मेदार हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया… उनका(भाजपा) मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना है, यह उचित नहीं है, उनके(सिद्धारमैया) पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है.
बता दें कि हाईकोर्ट ने सिद्धारमैया पर MUDA मामले में केस चलाने की मंजूरी दी थी। उनकी याचिका खारिज हो गई। हाईकोर्ट ने कहा कि जांच की मंजूरी देने के लिए राज्यपाल सक्षम प्राधिकारी हैं। याचिका खारिज होने के बाद CM सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया आई है।
याचिका खारिज होने के बाद सिद्धारमैया ने कहा था कि मैं जांच में संकोच नहीं करूंगा। मैं विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं। मैं कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा और लड़ाई की रूपरेखा तय करूंगा… मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी और 17ए के तहत जांच रद्द हो जाएगी। इस राजनीतिक संघर्ष में राज्य की जनता मेरे साथ खड़ी है। उनका आशीर्वाद ही मेरी सुरक्षा है। मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं।
जमीन से जुड़ा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धारमैया की पत्नी के नाम एक जमीन आवंटन को लेकर ही यह विवाद है। इसी को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री पर निशाना साध रही है। बीजेपी सिद्धारमैया पर भष्टाचार का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही इस्तीफे की मांग भी हो रही है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सिद्धारमैया पर केस चलाने की अनुमति दी थी। सिद्धारमैया ने भष्टाचार के आरोप को खारिज किया है।
यह भी पढ़ें : Kanpur : लोकल फैंस ने कर दी बांग्लादेशी समर्थक की पिटाई! पुलिस कह रही… ‘हुई थी तबीयत खराब’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप