MP News: जल्द भाजपा में शामिल होंगे कमलनाथ!, BJP नेता ने साथ शेयर की तस्वीर, मची हलचल

MP News kamalnath and son nakulnath may join bjp news in hindi
Share

MP News

मध्य प्रदेश ( MP News) में इस समय सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है। मध्य प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट आ रही है। पार्टी से न सिर्फ कमलनाथ बल्कि छिंदवाड़ा सांसद और कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इस क्रम में सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें वायरल हो रही है।

दिग्विजय सिंह ने किया खंडन

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ और नकुलनाथ आज भाजपा में शामिल हो सकते है। इस जानकारी को बल तब मिला जब नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से INC लोगो और नाम को हटा डाला है। इस संबंध में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि ‘मेरी कल ही कमलनाथ के साथ फोन पर बात हुई है। वह इस समय छिंदवाड़ा में हैं। जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत नेहरू गांधी परिवार के साथ शुरू की थी .. उस आदमी से हम कैसे उम्मीद करें कि वो इंदिरा जी के परिवार को छोड़कर जाएगा .. हमें तो ये उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए.’

बीजेपी नेता ने किया पोस्ट

बीजेपी नेता और पूर्व मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सांसद बेटे और वरिष्ठ नेता कमलनाथ की एक तस्वीर को साझा किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होनें जय श्री राम लिखा। इस तस्वीर के बाद से ही अटकलों का बाजार इस समय काफी तेज है कि आखिर जल्द ही कमलनाथ और नकुलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस संबंध में दोनो की ओर से आधिकारीक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप