Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, घंटो लगा जाम

नई दिल्ली। दिल्ली में मॉनसून की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में मानसून के आने की बात कही थी। लगातार हो रही बारिश से दिल्ली एनसीआर के मौसम ने आज करवट ली है और काफी दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। वहीं नोएडा में घने काले बादल छाए हुए हैं।
बता दें कि पिछले 19 सालों में मॉनसून इस बार दो सप्ताह से अधिक की देरी से दिल्ली पहुंचा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2-3 दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग हिस्सों में बारिश होगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
आम तौर पर मॉनसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में आ जाता है। पिछले साल 25 जून को मानसून दिल्ली पहुंचा था और 29 जून तक पूरे देश में छा गया था। 2012 में सात जुलाई को और 2006 में नौ जुलाई को राजधानी दिल्ली में पहुंचा था। 2002 में 19 जुलाई को मॉनसून की पहली बारिश हुई थी। सबसे ज्यादा देरी से शहर में 1987 में 26 जुलाई को मॉनसून पहुंचा था।
हालांकि, इस बार मॉनसून दिल्ली में सबसे देरी से आया है। आईएमडी के अनुसार, बीते 62 सालों में दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश कम से कम 33 बार जुलाई के महीने में हुई है। बाकी के समय मॉनसून जून में ही आ गया था। इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 16 दिन बाद दिल्ली पहुंचा है और 19 सालों में सबसे देरी से मानसून आया है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली-एनसीआर में लोग गर्मी से काफी परेशान थे लेकिन अब मॉनसून की बारिश से लोगों को राहत मिली है।