इस रेस्टोरेंट में बैन है मोबाइल फ़ोन, जानें वजह

Image is used for Representative purpose only.

Share

जापान के टोक्यो में डेबू चैन नाम के एक रेस्टोरेंट ने अपने यहां मोबाइल फोन्स पर बैन लगाया है। रैमन नूडल सर्व करने वाले इस रेस्टोरेंट में जल्दी खाने और जगह खाली करने का एक अनकहा नियम है।

रैमन खाने वाले की भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए कस्टमर से अपेक्षा की जाती है कि वो जल्दी से अपना भोजन खत्म करके, बाकी के ग्राहकों के लिए जगह खाली कर दें। इसके बावजूद बहुत से लोगों को देर तक इंतजार करना पड़ता है।

रेस्तरां के मालिक कोटा काई ने बताया कि हमने गौर किया कि एक ग्राहक ने खाना परोसे जाने के चार मिनट तक खाना शुरू ही नहीं किया।

यह हमारे लिए चिंता का विषय था क्योंकि पतले नूडल्स बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं। इसके अलावा फोन देखकर खाने से ग्राहकों का समय भी नष्ट होता है, और ग्राहकों की कतार लग जाती है।

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के पिता संग फ़रार हुई लड़की, पकड़ी गई तो क्या बोली, जानें