
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के गृहनगर से एक चकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने मेसी को धमकी दी है। इससे पहले ये बदमाश हाथ में बंदूक थामे मेसी के गृहनगर रोसारियो पहुंचे थे। यह घटना गुरूवार की है। यहां उन्होंने एक सुपरमार्केट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बंदूकधारियों ने जिस सुपरमार्केट पर हमला किया था वह मेसी की पत्नी एंटोलेना रोकूजो के संबंधियों की है।
हमलावरों ने छोड़ा धमकी भरा नोट
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बदमाशों ने फायरिंग क्यों की लेकिन उन्होंने घटनास्थल पर एक धमकी भरा नोट छोड़ा है। उस नोट में लिखा है कि ‘लियोनेल मेसी, हम आपका इंतजार कर रहे हैं। जावकिन एक ड्रग डीलर है। वह आपकी देखभाल नहीं करने वाला है।’ आपको बता दें कि पाब्लो जावकिन अर्जेंटीना के तीसरे सबसे बड़े शहर रोसारियो के मेयर हैं। इस घटना पर पाब्लो जावकिन ने चिंता जताई है। उन्होंने अपराधिक मामलों में वृध्दि, पुलिस और सुरक्षा में कमी को लेकर अपनी बात कही थी।
सुपरमार्केट पर हुए 14 फायर
जानकारी के मुताबिक, मेसी के सुसरालवालों की सुपरमार्केट पर हमलावरों ने एक के बाद एक 14 फायर किए। पुलिस ने बताया कि हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है। हालांकि मार्केट के सामान और दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। फायरिंग के तुरंत बाद घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस कैमरे के फुटेज की समीक्षा कर रहें हैं। हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर मेसी और उनकी पत्नी का कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: तकनीक की दौड़ में अमेरिका को मात दे रहा है यह एशियाई देश, पढ़े पूरी खबर









