राष्ट्रीय

महबूबा मुफ्ती ने कहा-भारत और पाकिस्तान में फिर शुरू हों खेल, तभी आएगी शांति

फटाफट पढ़ें

  • महबूबा ने खेलों से शांति की बात की
  • ऑपरेशन सिंदूर से तनाव बढ़ा
  • युद्ध नहीं, संवाद जरूरी: महबूबा
  • BJP ने वाजपेयी की राह छोड़ी
  • युद्ध का माहौल देश को नुकसान देगा

Mehbooba Mufti : पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेलों के जरिए शांति बहाली की वकालत की.

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि दोनों देशों के बीच खेल प्रतियोगिताएं दोबारा शुरू होनी चाहिए ताकि माहौल सामान्य हो और शांति की तरफ बढ़ा जा सके.

युद्ध का माहौल देश को नुकसान देगा

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘अगर आप शांति से रहना चाहते हैं और युद्ध पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेल प्रतियोगिताएं होनी चाहिए. अगर बेरोजगारी और गरीबी पर काबू पाना चाहते हैं, तो आपको स्थिति को सामान्य बनाना होगा और खेल इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सबसे बेहतर तरीका है.

ऑपरेशन सिंदूर से तनाव बढ़ा

महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस पूरी स्थिति ने माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है.

एक टूरिस्ट रिसॉर्ट पर आतंकी हमला हुआ था

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के एक टूरिस्ट रिसॉर्ट पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारे गए थे. इस आंतकी हमले के जवाब में भारत ने सात मई को सीमा पार आतंकियों के ढांचों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की थी, जिसके बाद चार दिन तक भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य झड़प हुई थी.

युद्ध रुकने के बावजूद देश में युद्ध जैसा माहौल

उन्होंने कहा कि भले ही युद्ध रुक गया हो, लेकिन देश में अभी भी युद्ध जैसा माहौल बना हुआ है. महबूबा मुफ्ती ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि वह कई बार युद्ध टालने का श्रेय लेते रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि सभी पार्टियों को सरकार से पूछना पड़ रहा है कि पाकिस्तान से युद्ध विराम क्यों किया गया. अगर कोई बम गिराने की बात नहीं करता, तो उसे देशद्रोही कहा जाने लगा है.’

बीजेपी ने वाजपेयी की राह छोड़ी

महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी की नीति छोड़कर गोडसे की रहा अपना ली है और पड़ोसी देशों से संवाद न करने कारण दक्षेस चीन का असर बढ़ रहा है, उन्होंने चिंता जताई कि अब एक नया ट्रेंड बन गया है, जैसे ही आतंकी हमला होता है, तुरंत युद्ध शुरू हो जाता है. महबूबा ने साफ कहा कि ऐसा माहौल देश को नुकसान पहुंचाएगा, और इससे भारत की नेतृत्वकारी छवि को भी धक्का लगता है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button