Uttar Pradeshक्राइम

Mathura Kidnapping Case : मां को बातों में उलझाकर अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर फरार

Mathura Kidnapping Case : मथुरा रेलवे स्टेशन एक महिला को बातों में उलझाया और बच्चे को चुरा कर हुआ फरार। महिला ने बताया कि बच्चा तीन महीने का था। जीआरपी थाने में मामले को दर्ज कराया गया है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।

महिला रेलवे सेटेशन के पास मजदूरी करती है। सुबह जब वह चबूतरे पर दूध गर्म कर रही थी, तभी एक अंजान आदमी बोला कि बच्चे को इतना गर्म दूध मत पिलाओ और बच्चे को अपने हाथों में ले लिया। इसके बाद जब महिला अपना सामान एक बैग में रखने लगी। इसी बीच वह आदमी बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से बच्चे की चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससें पहले भी ऐसे मामले पुलिस के पाय आए हैं। जिनमें बड़ी ही चालाकी के साथ मासूम बच्चों को अगवा कर लिया जाता है।

महिला को पता चला कि वह आदमी उसके बच्चे को चुरा ले गया है, उसने जीआरपी को इसकी जानगकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चे और चोर दोनों की तलाश कर रही है।

पुलिस की तलाश

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सफेद टी-शर्ट और पैंट पहने हुए है, जो बच्चे को रेलवे स्टेशन से बाहर ले जाता हुआ नजर आया है। हालांकि, चोर की इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सफेद टी-शर्ट और पैंट पहने व्यक्ति बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : Wolf Attack : अभी रुका नहीं भेड़िए का शिकार, बच्चे की गर्दन दबोच किया लहूलुहान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button